• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

मुंबई में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम किया, मांग रहे नौकरी

Posted on: Tue, 20, Mar 2018 10:05 AM (IST)
मुंबई में छात्रों ने रेलवे ट्रैक जाम किया, मांग रहे नौकरी

मुंबईः रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे सैकड़ों छात्रों ने माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच रेल यातायात ठप कर दिया, जिससे लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि छात्रों ने आज सुबह करीब सात बजे रेल पटरी को जाम कर दिया जिससे माटुंगा और सीएसएमटी के बीच उपनगरीय के साथ- साथ एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन भी प्रभावित हुआ। अधिकारी ने बताया कि माटुंगा और सीएसएमटी के बीच सभी चार लाइनें प्रभावित हैं। पुलिस और रेलवे अधिकारी छात्रों के साथ बातचीत कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे एक छात्र ने कहा कि पिछले चार साल से कोई भर्ती नहीं हुई है। हम एक जगह से दूसरी जगह लगातार संघर्ष कर रहे हैं। 10 से अधिक छात्र आत्महत्या कर चुके हैं। हम ऐसा होने नहीं दे सकते। अन्य छात्र ने कहा हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पीयूष गोयल हमसे आकर नहीं मिलते।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।