• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

संतकबीरनगर के बघौली में विवाहिता की संदिग्ध मौत

Posted on: Sat, 26, Nov 2022 9:47 AM (IST)
संतकबीरनगर के बघौली में विवाहिता की संदिग्ध मौत

संतकबीर नगरः कोतवाली थाना क्षेत्र के बढ़ईपार में एक विवाहिता की बीती रात संदिग्ध अवस्था मौत हो गई। इसी जिले की डाढ़ीडीहा निवासी युवती की मां ने थाना कोतवाली को दिये शिकायती पत्र में लिखा है कि मैंने अपनी पुत्री की शादी राजेश कुमार पुत्र रामप्रसाद निवासी बघौली के साथ 13 मई 2022 को किया था। ससुराल पक्ष 50, हजार रुपया दहेज कम देने की बात कहकर मेरी पुत्री पुनीता देवी को परेशान किया करते थे।

उसका पति उसे मारा पीटा करता था आए दिन धमकी मिला करती थी कि अगर पैसा नहीं मिला तो तुम्हें मार कर फेंक देंगे। इसको लेकर लड़की बराबर ससुराल वालों की शिकायत अपने मां से किया करती थी। रात के समय लड़के के पिता ने फोन कर बताया कि तुम्हारी लड़की ने फांसी लगा लिया है। सूचना पाते ही परिजन वहां पहुंचे इस घटना से आहत परिवार जनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को जान से मारने का आरोप लगाया परिवार सदमे में डूबा हुआ है और ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार