• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

पैरोल पर छूटे आरोपी ने की थी युवक की हत्या

Posted on: Tue, 26, May 2020 9:33 AM (IST)
पैरोल पर छूटे आरोपी ने की थी युवक की हत्या

वाराणसी (शिवम चौहान) भेलूपुर थाना अंतर्गत चौभड़वा पोखरे के पास 24 मई को मिली लाश की घटना के अभियुक्त को पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। जाँच-पड़ताल में जुटे भेलुपुर प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह व दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह को सोमवार को मुखबीर द्वारा सूचना मिली की 24 मई को हुई हत्या में लिप्त अभियुक्त भवनिया पोखरी के पास मौजूद है।

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर अपनी टीम के साथ पहुँचकर क्षेत्र में घेराबंदी कर कूड़ाखाना तिराहे के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि उसका नाम नट्टू जायसवाल पुत्र गिरजा जायसवाल राम मंदिर के सामने खोजवाँ का निवासी है और वह कुछ दिनों पूर्व भेलूपुर थाना क्षेत्र से चोरी में पकड़ा गया था जिसपर उसके ऊपर थाना भेलूपुर वाराणसी में दर्ज था। लॉकडाउन में पैरोल पर लगभग 1 माह पहले जेल से छूटा है।

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि जब वह पैरोल पर बाहर निकला तो कीनाराम बाबा के आश्रम के पास रहने लगा। उसकी मुलाकात इरशाद से हुई, जो बजरडीहा का रहने वाला था। वो भी नट्टू की तरह नशा करता था उसे भी अपने परिवार से कोई मतलब नहीं था। कुछ दिनों पूर्व दोनों ने खोजवाँ में एक सब्जी वाले का मोबाइल चोरी किया, जिसके बटवारे को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था और इरशाद ने उस मोबाइल को तोड़ दिया था, जिससे नट्टू नाराज था एसपी सिटी ने बताया कि अभियुक्त के अनुसार जब वह जेल से बाहर निकला तो उसके पास 1500 रूपये थे, जिसमें से 800 रूपये इरशाद ने चुरा लिया था और माँगने पर नहीं दे रहा था।

जिसके चलते 23 मई को नट्टू इरशाद को साथ लेकर बजरडीहा के चौभड़वा पोखरी गया और उसे नशा कराके ईट पत्थर से उसके सिर व मुँह पर कई बार वार किया। जिससे इरशाद की मौके पर ही मौत हो गई। जब नट्टू को लगा कि इरशाद वह मर गया तो वह वहाँ से भाग गया एसपी सिटी ने कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार करने में युवा चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह ने तत्परता दिखाकर अहम भूमिका निभाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 नगद इनाम भी दिया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी