• Subscribe Us

logo
30 अप्रैल 2024
30 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

20 लाख की प्रतिबंधित दवाई के साथ 4 गिरफ्तार

Posted on: Tue, 21, Apr 2020 10:44 AM (IST)
20 लाख की प्रतिबंधित दवाई के साथ 4 गिरफ्तार

मथुरा (सौरभ वार्ष्णेय) कोरोना की रोकथाम के साथ साथ नगर व क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। कोसी पुलिस ने बीते दिवस अवैध दवाओं का जखीरा बरामद किया था। उन्होंने ओम लॉजिस्टिक से 90 पेटी प्रतिबंधित सिरप बरामद की। इसी के साथ ही पुलिस ने गौरीशंकर नामक युवक को एक अन्य युवक सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान गौरीशंकर ने बताया की वह 140 दवा की पेटी बिक्री हेतु लाया था।

पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गोपाल नगर स्थित संजय अग्रवाल के मकान से 10 पेटी तथा गोपाल बाग स्थित एक प्लॉट में से 40 पेटी प्रतिबंधित दवा बरामद की। इसी के साथ ही पुलिस ने संजय अग्रवाल सहित एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया। वही पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया कि कोसीकला में प्रतिबंधित दवाइयों को लेकर उन्हें जानकारी मिली थी इस पर कोसी थाने में कार्रवाई करते हुए करीब 140 पेटी प्रतिबंधित दवाइयां तथा उनके साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों से बरामद प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत बाजार में करीब ₹20 लाख बताई गई है। उन्होंने बताया कि दवाओं के इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जिन लोगों के नाम जांच में सामने आएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में आडिशा की रहने वाली महिला मजदूर की लाश पेड़ से लटकती मिली Lucknow: सात साल की छात्रा संग प्रिंसिपल ने किया रेप DELHI - New Delhi: बाबा रामदेव को एक और झटका, पतंजलि की 14 दवायें बैन