• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

थाने के इंचार्ज सहित सभी पुलिस कर्मी निलंबित

Posted on: Tue, 26, Nov 2019 11:05 AM (IST)
थाने के इंचार्ज सहित सभी पुलिस कर्मी निलंबित

मुरादाबादः (राकेश सिंह) पुलिस महकमे में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब एक ही थाने के इंचार्ज सहित पन्द्रह पुलिस कर्मियों को एसएसपी अमित पाठक ने कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। दरअसल मुरादाबाद का थाना गलशहीद उस समय चर्चाओं में आ गया था।

जब कुछ दिन पूर्व देर रात पुलिस के आला अधिकारियों ने छापामार कार्यवाही करते हुए शहर जे बीच अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस से सैकड़ों की संख्या में जिंदा पशु और सैकड़ो कुंतल मीट से भरी गाड़िया बरामद की थी। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग पचास लोगो को भी गिरफ्तार कर जेल भेज था। इस स्लाटर हाउस की गूंज प्रदेश मुख्यालय तक पहुँची तो, थाना गलशहीद पुलिस जांच के घेरे मे आ गई, और मुरादाबाद के आला अधिकारियों द्वारा कराई गई जांच में पाया गया कि पूरा थाना गलशहीद ही अवैध कटान कराता है और उसके एवज में अवैध वसूली करता फिरता है। जब इस कि जांच की गई तो मामला सही पाया गया इस पर एसएसपी अमित पाठक ने कार्रवाई करते हुए एक साथ पन्द्रह पुलिस कर्मियों का निलंबन कर दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन