• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

अवैध नशे के दो कारोबारी गिरफ्तार

Posted on: Wed, 09, Oct 2019 6:37 PM (IST)
अवैध नशे के दो कारोबारी गिरफ्तार

गोलूवाला (बलविन्द्र खरोलिया) अवैध नशे के खिलाफ दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस ने दो दिनों में तीन जनों को गिरफ्तार करते हुए दो सौ ग्राम गांजा व दो किलो पोस्त जब्त करने में सफलता हासिल की है। बीकानेर उप महानिरीक्षक के.जोस मोहन व हनुमानगढ एसपी श्रीमती राशी डोगरा पूनिया के दिशा निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने की है।

थाना प्रभारी दिनेश सारण ने बताया कि पहली कार्यवाही में मंगलवार को 2 एचडीपी रोड़ पर गश्त के दौरान कालूराम उर्फ़ दीपक छिम्पा पुत्र महावीर छिम्पा निवासी वार्ड न.11 गोलूवाला सिहागान को दो सौ ग्राम अवैध गांजा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। वहीं अवैध नशों के खिलाफ दूसरी कार्यवाही में आज बुधवार को गश्त के दौरान उम्मेवाला तिराहे से विनोद कुमार पुत्र दलीप कुम्हार व धर्मपाल पुत्र बृजलाल कुम्हार को कार में दो किलो पोस्त सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। आरोपियों की कार को जब्त कर लिया है। दोनों ही मामलों में तीनों आरोपीयों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज मामले की जांच पीलीबंगा थाना उप निरीक्षक अस्त अली खां को सौंपी गई है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।