• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

प्रेस क्लब में हुआ सांसद का सम्मान

Posted on: Wed, 12, Jun 2019 9:45 AM (IST)
प्रेस क्लब में हुआ सांसद का सम्मान

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः (लक्ष्मी शर्मा) दक्षिण दिनाजपुर प्रेस क्लब ने बालुरघाट 6 न. लोकसभा सीट से नव निर्वाचित बीजेपी के सांसद सुकांत मजुमदार का सम्मान किया गया। प्रेस क्लब के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। जिला प्रेस कल्ब के सम्पादक संकर राय ने फूलो का गुलदस्ता देकर सांसद का सम्मान किया।

क्लब के सभापति ने कहा अपने ही शहर यानी बालुरघाट के ही रहनेवाले सुकांत मजुमदार के बारे में सभी को पता है। उम्मीद ही नही विश्वास है कि इनके मार्गदर्शन में बालुरघाट क्षेत्र का बहुमुखी विकास होगा। उन्होने सांसद के से समस्यायें भी साझा की। पियुस काँटी ने भी संसद को जिले की परेशानियो से अवगत कराया। बीजीपी जिला कमिटी के सभापति सुभेंदु सरकार ने सभी का धन्यवाद किया।

वही नव निर्वाचित संसद सुकांत मजुमदार ने सभी उम्मीदों पर खरे उतरने की बात कही साथ ही रेल समस्या जो एक बड़ी समस्या है इस जिले के लिए उस पर उन्होंने बताया की मैंने इस समस्या पर काम करना शुरु कर दिया है। मिडिया से उन्होंने कहा की मेरी गलतियों को आप बेशक मुझे बताये, लिखे लेकिन मुझे सलाह भी दे जिससे मै अपनी गलतियों को देख सकू और बेहतर काम कर सकूं।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार