• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

भतीजी के घर की आत्महत्या

Posted on: Fri, 03, May 2019 10:10 AM (IST)
भतीजी के घर की आत्महत्या

दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर बंगालः जिले के बन्सिहारी थाने के तहत बुनियादपुर इलाके में एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम प्रदीप पार्मानिक था। वह मतदान से पहले अपनी भतीजी के घर घूमने आया थर।

गत रात उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी भतीजी गोरी ने बताया की सुबह जब उठे उनका शव कमरे में फंदे से लटक रहा था। मालूम हो की मृतक इस्लामपुर का रहने वाला था। बुनियादपुर के सेरपुर के भीटापड़ा में अपनी भतीजी के घर इस जिले के वोट से कुछ दिनों पहले आया था। पूछताछ से जो पता चला उसके मुताबिक आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह रहा। पोलिस मामले की छानबीन कर रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।