• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

भरुच व सूरत जेल में से फरार हिस्ट्रीशीटर नवसारी से गिरफ्तार

Posted on: Thu, 13, Apr 2023 1:30 PM (IST)
भरुच व सूरत जेल में से फरार हिस्ट्रीशीटर नवसारी से गिरफ्तार

भरुच। सीमित समयावधि की जमानत पर रिहा होने के बाद भरुच सब जेल व लाजपोर मध्यस्थ जेल सूरत से फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर को भरुच पुलिस ने नवसारी से धर दबोचने में सफलता हासिल की। उसके उपर दो हत्या के साथ अन्य अपराध का मामला दर्ज था। पुलिस ने राजीव उर्फ राजू बिहारी उर्फ राजेश सुरंजन सिंह राजपूत को पकड़ा। जमानत लेकर फरार चला रहा राजीव उर्फ राजू बिहारी नवसारी शहर मे पहचान छिपाकर शराब का धंधा कर रहा था। पकड़े गये आरोपी को झगडिया पुलिस के हवाले कर दिया गया। भरुच व सूरत जिले में हत्या, मारपीट व दारु के व्यापार सहित अनेक अपराधों में संलिप्त हिस्ट्रीशीटर ने दो दो बार जेल में से पेरोल लेकर फरार हो गया था। पकड़े गये आरोपी को झगडिया पुलिस के हवाले कर दिया गया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।