• Subscribe Us

logo
06 मई 2024
06 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

सीएम नीतीश के काफिले पर पथराव

Posted on: Mon, 22, Aug 2022 12:03 AM (IST)
सीएम नीतीश के काफिले पर पथराव

बिहार डेस्कः सीएम नीतीश की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक, पटना जिले में गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास सीएम के काफिल पर पथराव किया गया है. गनीमत रही कि काफिले में सीएम मौजूद नही थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं।

सीएम का काफिला सोहगी गांव में हो रहे एक विरोध-प्रदर्शन के चपेट में आ गया. यहां एक युवक 14 दिन से लापता था, जिसका शव बेऊर में बरामद हुआ. इसी मामले में मृतक के परिजन व ग्रामीण गौरीचक के सोहगी मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा कर रहे थे. परिजन सड़क पर युवक का शव रख कर हंगामा कर रहे हत्यारे की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे थे. इसी दौरान सीएम का काफिला यहां से गुजर रहा था. हालांकि काफिले में केवल सुरक्षाकर्मी थे. इस काफिले को देखकर ग्रामीण उग्र हो गए और पथराव करने लगे. इस घटना में 4 गाड़ियों के शीशे टूट गये।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बसती में ट्रक बस की भिड़न्त, इलाज में लापरवाही का आरोप बस्ती सुगर मिल पर कर्मचारियों का करोड़ों बकाया, प्रशासन को गुमराह कर रहा प्रबंधन दो अलग अलग हादसों में ट्रेन से कटकर दो की मौत बस्ती में खेला हो गया, बसपा सुप्रीमो ने चला दांव संवैधानिक संस्थाओं, मीडिया को काबू कर देश में तांडव कर रही भाजपा- रामप्रसाद चौधरी साहित्यकारों, कवियो ने उल्लास के साथ मनाया बस्ती का 159 वां स्थापना दिवस बस्ती पहुंचे चुनाव प्रेक्षक, जानिये किस नम्बर पर होगी बात पंखे से लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस Lucknow: हार से पहले अमेठी में भाजपाइयों का तांडव, कांग्रेस की दर्जनों गाड़ियां तोड़ी डिप्टी सीएम ने अमेठी में की स्मृति इरानी को जिताने की अपील