• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

हरदयालपूरा में जसनाथ पारिवारिक वानिकी यात्रा का स्वागत

Posted on: Fri, 10, Jun 2022 10:06 AM (IST)
हरदयालपूरा में जसनाथ पारिवारिक वानिकी यात्रा का स्वागत

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) निकटवर्ती गांव हरदयालपुरा में जसनाथ पारिवारिक वानिकी यात्रा के कार्यक्रम का शानदार आयोजन हुआ। इस मौके पर पीलीबंगा उपखंड अधिकारी रणजीत कुमार बिजारणियां ने जसनाथ जी के उपदेशों के पालन को जीवन बचाने के लिए अति आवश्यक बताया। उन्होंने लीली लाग व रूँख रीत को आज के समय की ज़रूरत और बेहद महत्वपूर्ण रीत बताया।

आज अपने पुत्र के जन्मदिन पर लीली लाग को अपनाते हुए अपना आधे माह का मूल वेतन भी श्री देव जसनाथ संस्थागत वनमंडल को अर्पित किया। श्री देव जसनाथ संस्थागत वनमंडल ने एसडीएम के इस नेक कदम की सराहना करते हुए अपील की कि हम सब भी इस तरह से लीली लाग व रूँख रीत को आगे बढ़ाएँ। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह यात्रा युनेस्को की सहयोगी संस्था यूएनसीसीडी से लैंड फॉर लाइफ अवार्ड विजेता प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी द्वारा पश्चिमी राजस्थान में निकाली जा रही है।

प्रोफ़ेसर श्यामसुन्दर ज्याणी पश्चिमी राजस्थान में पर्यावरण संरक्षण का एक विश्व स्तरीय नाम है ।ये घर - घर सहजन अभियान, हर खेत खेजड़ी अभियान, महात्मा गांधी संस्थागत वन विकास कार्यक्रम के जरिए पश्चिमी राजस्थान में करोड़ों पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इस बार उनके इस कार्य के चलते यूएनसीसीडी द्वारा उन्हें लैंड फॉर लाइफ अवार्ड से पुरस्कृत भी किया गया है। बीकानेर जिले की लुणकरणसर तहसील में स्थित श्री जसनाथ जी महाराज की अवतरण स्थली डाबला तालाब को इनके अथक प्रयासों के जरिए अतिक्रमण मुक्त करवाया गया था।

वहां श्री देव जसनाथ वन मंडल का विकास किया जा रहा है जिसमें राजस्थान की स्थानीय जैव विविधता का विकास कर इसे पर्यावरण तीर्थ के रूप में विकसित करने की योजना है। इसी क्रम में जनसहयोग हेतु प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी द्वारा यह यात्रा निकाली जा रही है जो बुधवार को पीलीबंगा उपखंड के हरदयालपुरा गांव में पहुंची।इसी यात्रा में पीलीबंगा एसडीएम रणजीत कुमार बिजारणियां भी पहुंचे। वानिकी को परिवार से जोड़ने की मुहिम के चलते प्रोफेसर श्री ज्याणी द्वारा लीली लाग (हरित लाग) का कांसेप्ट लाया गया है जिसमें परिवार के शुभ कार्यक्रम में शामिल होते वक्त अपनी श्रद्धा अनुसार पर्यावरण की इस मुहिम में आर्थिक सहयोग किया जाता है। उसी संयोगवश पीलीबंगा एसडीएम रणजीत कुमार के पुत्र का जन्मदिन भी था तो इनके द्वारा भी लीली लाग के स्वरूप 15 दिवस का वेतन अर्पित किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में गणमान्य नागरिक व आमजन मौजूद रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या Lucknow: बागपत में किशोरी संग गैंगरेप, गांव के पास फेककर भाग गये आरोपी Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म