• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

कला, विज्ञान व कृषि वर्ग में सरस्वती स्कूल ने लहराया परचम

Posted on: Wed, 08, Jun 2022 3:00 PM (IST)
कला, विज्ञान व कृषि वर्ग में सरस्वती स्कूल ने लहराया परचम

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) कई वर्षों से लगातार बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के रूप में विख्यात स्थानीय शिक्षण संस्था सरस्वती मॉडल उच्च मा. विद्यालय ने इस बार भी सफलता के झंडे गाड़ दिए। इस बार शाला प्रगांण में 12 वीं कला वर्ग में तहसील टॉप करने वाली छात्रा उज्ज्वल बिश्नोई एवं 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया।

संस्था निदेशक मदन गोपाल शर्मा ने बताया की हाल ही में जारी 12 वीं कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में छात्रा उज्ज्वल बिश्नोई निवासी 23 एम.ओ.डी. को 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पीलीबंगा तहसील में प्रथम स्थान, रचना जाँगिड सूरांवाली 94.80 प्रतिशत तृतीय स्थान, समनदीप कौर केवलाँवाली एवं दिव्या गोलूवाला 94.40 प्रतिशत चौथा स्थान, स्नेहा लुगरीया अमरसिंह वाला को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। वहीं इनके अलावा अर्शविन्द्र सिंह फत्तेवाली 93.20 प्रतिशत, अर्शविद्र कौर 92.60 प्रतिशत, प्रियंका शर्मा 92.20 प्रतिशत, रबजीत 92.20 प्रतिशत, तनीषा 91.60 प्रतिशत, वतनदीप 91.60 प्रतिशत, जसमीन कौर 91.60 प्रतिशत, नीतू शर्मा 90.80 प्रतिशत,

डिम्पल पुरोहित 90.20 प्रतिशत, अंक प्राप्त करने पर स्कूल में फूल मालाएँ पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्रा स्वाति बिश्नोई को पीलीबंगा तहसील टॉप करने पर एवं छात्र गुरविन्द्र सिंह को विज्ञान वर्ग में गोलूवाला उपतहसील टॉप करने पर भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रधानाचार्य सुनीता शर्मा, सचिव आकाशदीप शर्मा, परीक्षा नियंत्रक कालूराम राठौड़ व बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे। अभिभावकों ने भी शाला स्टाफ का बच्चों के सराहनीय परिणाम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।संस्था निदेशक मदन गोपाल शर्मा द्वारा समस्त विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए आगामी उच्च शिक्षा हेतु मोटिवेट किया गया। इन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि इस शिक्षण संस्थान द्वारा सर्वश्रेष्ठ परिणाम उनकी बेहतरीन टीम फेकल्टी के कारण ही संभव हुआ है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या कल से गायब था, आज नदी में लाश मिली Lucknow: बागपत में किशोरी संग गैंगरेप, गांव के पास फेककर भाग गये आरोपी Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म