• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

165 फुट बोरवेल में गिरी मासूम सुरक्षित निकली

Posted on: Thu, 02, Aug 2018 10:22 AM (IST)
165 फुट बोरवेल में गिरी मासूम सुरक्षित निकली

पटनाः (राजेश कुमार साहु) बिहार के मुंगेर जिले में कल शाम करीब चार बजे एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बोरवेल में 3 साल की मासूम बच्ची गिर गयी। उसे करीब 30 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के मुर्गीयाचक मोहल्ला में एक घर के आंगन में समरसेबुल बोरिंग के लिए किए गए 165 फुट बोरवेल में सन्नो नाम की यह बच्ची कल गिर गयी थी। वह अपने ननिहाल आई हुई थी और खेलने के दौरान वह बोरवेल में गिर गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार रात 9.45 बजे सन्नो को बोरवेल से सकुशल निकाल लिए जाने पर खुशी एवं संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही परिजनों एवं बचाव दल के तमाम सदस्यों को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने बचाव में शामिल आपदा प्रबंधन विभाग, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं जिला प्रशासन की टीम को धन्यवाद देते हुये कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बाद भी सन्नो का बोरवेल से सकुशल निकाला जाना बेहतर टीम समन्वय का परिणाम है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।