• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

विधायक अंगद सिंह संग सात फेरे लेंगी विधायिका अदिति

Posted on: Sat, 16, Nov 2019 11:59 PM (IST)
विधायक अंगद सिंह संग सात फेरे लेंगी विधायिका अदिति

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली सदर से पूर्व एमएलए की बेटी वर्तमान विधायिका अदिति सिंह पंजाब के एमएलए अंगद संग दाम्पत्य जीवन मे आगामी 21 नवम्बर को बंधने जा रही है। शादी इसी 21 नवम्बर को राजधानी दिल्ली में होगी और 23 नवम्बर को आशीर्वाद समारोह का आयोजन चण्डीगढ़ में सम्भावित है। गौरतलब है अंगद और अदिति दोनो ही 2017 में विधायक बने और दोनो की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है। अंगद पूर्व स्वर्गीय नवांशहर विधायक दिलबाग सिंह के पुत्र है जिन्होंने रेकॉर्ड 6 बार जीत दर्ज की, और यही हाल लगभग अदिति के पिता अखिलेश सिंह का भी रहा। अखिलेश का पूरा परिवार जनपद समेत पूरे राज्य में अपनी राजनीति के लिए प्रसिद्ध रहा है। अखिलेश प्रदेश में काफी रसूखदार विधायको की श्रेणी में शुमार रहे है, उनके पिता धुन्नी सिंह की रायबरेली में तगड़ी पकड़ थी, उसी क्रम में आज अदिति सिंह जनपद की विधायक है, इस कुर्सी पर एकक्षत्र सिंह परिवार का ही राज रहता आया है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।