• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

कानपुर में जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने ट्रेन रोकी

Posted on: Sat, 01, Jul 2017 7:25 AM (IST)
कानपुर में जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने ट्रेन रोकी

कानपुरः जीएसटी को लेकर देशभर में विरोध जारी है। कानपुर में विरोध का अंदाज अलग था। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स को लेकर आम जनता काफी कंफ्यूज है कि आखिर इसके आने से क्या सस्ता होने वाला है और क्या महंगा होगा। इसके चलते कानपुर में व्यापारियों ने देशव्यापी हड़ताल पर अपनी आवाज बुलंद करते हुए ट्रेन रोक दी। यही नहीं, इस दौरान व्यापारियों ने मोदी सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी भी की। बताते चलें, शुक्रवार को कानपुर में व्यापारियों के दो बड़े गुट जीएसटी के पक्ष और विपक्ष में बट चुके हैं। जीएसटी का विरोध करने वाले व्यापारियों के एक गुट ने शुक्रवार को 4102 झांसी एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी। काले झंडे दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारे लगाए गए। बात यही नहीं रुकी। कानपुर युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जीएसटी के विरोध में देशव्यापी बंदी के लिए समर्थन जुटाया। साथ ही, नवीन मार्केट से दोपहिया वाहनों का जुलूस भी निकाला। नवीन मार्केट के वरिष्ठ व्यापारी नेता विनय अरोड़ा व सरताज अहमद ने गुरुवार को मार्केट बंद करने का ऐलान किया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।