• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

भूकम्प से बचाव का अभ्यास कराया गया

Posted on: Sat, 10, Dec 2016 12:52 PM (IST)
भूकम्प से बचाव का अभ्यास कराया गया

पिथौरागढ़: भूकंप की दृष्टि से अतिसंवेदनशील जनपद पिथौरागढ़ में भूकंप के हल्के मध्यम झटके आते रहते है तथा बड़े परिणाम के भूकम्प की आशंका बनी रहती है।

जिसे दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डा0 रंजीत सिन्हा ने समस्त कार्यालयों में विशेष सावधानी बरते जाने के साथ ही जनपद अंतर्गत समस्त सरकारी कार्यालयों, बैंकों, संस्थानों आदि के विभागाध्यक्षों, प्रमुख अधिकारियों, स्वंय के द्वारा कार्यालयों के संचालनकर्ताओं आदि को निर्देश दिये है कि कार्यालय में भूकम्प के समय बचाव हेतु अभ्यास (माॅकड्रिल) कराते हुये खतरे के कारकों को दूर किया जाय। इस हेतु जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है कि दिसम्बर माह 2016 में जनपद में प्रत्येक कार्यालय में भूकम्प के समय सावधानी, सुरक्षा व बचाव हेतु अभ्यास (माॅकड्रिल) करना सुनिश्चित करेंगे तथा कार्मिकों के मोबाइल नम्बर नवीनीकृत किये जायेंगे और अपादा संबंधित संसाधानों की सूची तैयार की जाय तथा अन्य आपदाओं के प्रति भी जानकारियां प्रदान की जाय।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।