• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

हत्या का खुलासा: पति ने पत्नी को दिया था जहर

Posted on: Mon, 09, May 2016 8:43 PM (IST)
हत्या का खुलासा: पति ने पत्नी को दिया था जहर

कानपुर: गत दिनों नवाबगंज के सीएसएस परिसर में पुलिस ने 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने मृतका की शिनाख्त करते हुए हत्योरापी पति व भतीजे को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया हैं। एसएसपी ने बताया कि मृतका के अवैध संबधों की जानकारी होने पर पति ने भतीजे के साथ खाने में जहर देकर वारदात को अंजाम दिया हैं। काकादेव थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर निवासी हरेन्द्र प्राइवेट नौकरी करके अपनी गृहस्थी चलाता था। शादी के कई साल बीत चुके है और उसके तीन बच्चे हैं। उसका पड़ोसी राजकुमार के घर पर जाना जाना था। इसी बीच पड़ोसी से उसकी पत्नी इन्दू का अवैध संबध हो गया। पत्नी व पड़ोसी के सबंधो की जानकारी होने पर पति ने पत्नी को खूब मारा पीटा और राजकुमार को परिवार से दूर रहने की सख्त हिदायद दी।

पति का कहना है कि घर में इतना बड़ा बवाल होने के बाद भी पत्नी व पड़ोसी एक-दूसरे से मिलते-जुलते थे। इस हरकत से बड़ी बेटी की कहीं शादी नहीं हो रही थी। इसी के चलते उसने भतीजे मुकेश के साथ पत्नी की हत्या की योजना बना डाली और पांच मई की रात पत्नी के खाने से खाने से पहले खाने में जहर मिला दिया।

इन्दू के खाना खाते ही मुंह से झाग निकला और वहीं पर ही तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी। इन्दू की मौत होने के बाद शव को बाइक में लेकर नवाबगंज सीएसए के जंगल में फेंक दिया। एसएसपी शलभ माथुर ने पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी पति व भतीजे को जेल भेज दिया हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।