• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

दस लाख की अवैध विदेशी मदिरा बरामद, आठ गिरफ्तार

Posted on: Mon, 27, Aug 2018 10:30 PM (IST)
दस लाख की अवैध विदेशी मदिरा बरामद, आठ गिरफ्तार

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल, नक्शलवाड़ी से अमर) फांसीदेवा पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सैलानी जोत में छापेमारी कर दस लाख की विदेशी शराब और नकली शराब बनाने का सामना भी बरामद किया। फाँसिदेवा थाना के ओसी संजय दास ने बताया की थाना क्षेत्र के सैलानी जोत इलाके में दयाल विश्वास के यहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी जहां से तीन हजार बोतल अवेध शराब और बीस लीटर स्प्रिट बरामद हुई। बरामद शराब की अनुमानित कीमत दस लाख रुपैया आंकी गयी है। छापेमारी के दौरान दयाल विश्वास के यहां से शराब बनाने वाले रंग, बोतल के प्लास्टिक केप भी बरामद किया गया है जिससे की सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की इसके घर और नकली शराब भी बनायी जाती थी। थाना प्रभारी संजय दास ने बताया की इस सम्बंध में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घर मालिक दयाल विश्वास को भी गिरफ्तार कर लिया गया हौ ।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट