• Subscribe Us

logo
02 मई 2024
02 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

अस्‍पताल में दवा की जगह मिली शराब

Posted on: Tue, 17, Apr 2018 11:13 PM (IST)
अस्‍पताल में दवा की जगह मिली शराब

पूर्वी चंपारण (रमन कुमार साहु) बिहार में शराबबंदी के बाद पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से शराब का अवैध धंधा संचालित किए जाने का खुलासा हुआ है। यह शायद सूबे की पहली घटना है, जिसमें अस्पताल से शराब का कारोबार पकड़ में आया है। पुलिस ने सुगौली पीएचसी प्रभारी के आवास से कार्टन में रखी 147 बोतल रॉयल स्टेग शराब बरामद किया है।

हालांकि, इस दौरान कारोबारी सह पीएचसी का लैब टेक्निशियन बीके सिंह फरार होने में सफल रहा।बताया गया है कि सुगौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुप्त सूचना मिली कि पीएचसी परिसर स्थित प्रभारी के आवास में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण किया गया है। यहां से कारोबार हो रहा। जिसका संचालन रामगढ़वा में पदस्थापित पटना निवासी बीके सिंह करता है। थानाध्यक्ष ने गोपनीय तौर पर छापे में प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण सिन्हा, पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुमन व अस्पताल के चिकित्सक डा. समीर सिन्हा को शामिल किया। छापे के दौरान अलग कार्टन में रखी 147 बोतल रायल स्टेग शराब बरामद की गई।

जबकि कारोबारी बीके सिंह पीछे की दीवाल फांदकर भाग निकला।शराब जब्ती के बाद पुलिस कारोबारी सह स्वास्थ्यकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं इस धंधे में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है। पता यह लगाया जा रहा है कि कैसे पीएचसी प्रभारी के आवास की चाबी बीके सिंह के पास थी। बता दें कि यहां के प्रभारी सीके चौधरी सेवानिवृत हो गए हैं। ऐसे में बीके सिंह उनके आवास पर कब्जा कर शराब का कारोबार चला रहा था।शराब का कारोबार बीके सिंह संचालित कर रहा था। चिकित्सा पदाधिकारी डा. सीके चौधरी के सेवानिवृत होने के बाद वहीं उस आवास में रह रहा था। उसकी खोज में छापेमारी की जा रही है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: 17 साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता दिलीप श्रीवास्तव ने ली कांग्रेस की सदस्यता विशाल जनसभा कर इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने दिखाई ताकत बंदरों के हमले में 11 वर्षीय बालक घायल बच्चे को उल्टी दस्त आए तो चिकित्सक को दिखाएं, देते रहें ओआरएस का घोल