• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मथुरा लूटकांड के सभी छह आरोपी गिरफ्तार

Posted on: Sat, 20, May 2017 8:44 AM (IST)
मथुरा लूटकांड के सभी छह आरोपी गिरफ्तार

मथुराः मथुरा के चर्चित सर्राफा लूट कांड के सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक रंगा-बिल्‍ला गैंग ने उस वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल मथुरा में सोमवार को बीच बाजार स्थित सर्राफा व्यापारी मयंक अग्रवाल की दुकान को लूटने करीब आधा दर्जन हथियारबंद लुटेरे पहुंचे। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने चार लोगों को गोली मार दी जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में लूट की घटना साफ-साफ दिखाई दी. बदमाश अपने मुंह को हेलमेट और कपड़ों से ढके हुए थे. बदमाश दुकान में शीशे का दरवाजा खोलते हुए दाखिल हुए। दुकान मालिकों ने बदमाशों को गेट पर रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। लुटेरों ने बड़े ही आराम से दुकान से सोना और नकदी अपने बैग और जेबों में भरा। सीसीटीवी कैमरे का टीवी उखाड़कर तोड़ डाला और चले गए। मृतकों में दुकान मालिक विकास अग्रवाल (30) तथा डैम्पीयर नगर निवासी मेघ अग्रवाल (34) शामिल हैं। विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, दुकान के कारीगर अशोक साहू और महमूद अली का इलाज चल रहा है।

खास बात यह रही कि यह घटना मथुरा के व्यस्त बाजार होली गेट से चंद कदमों की दूरी पर कोयला गली स्थित ’मयंक चेन्से’ में हुई थी। होली गेट पर हमेशा पुलिस तैनात रहती है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। उधर, इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस महानिदेशक से गहरी नाराजगी व्यक्त की और घटना की जांच के आदेश दिए थे. कई पुलिसवालों को भी निलंबित कर दिया गया था।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट बस्ती में युवक ने कुआनो नदी में लगाई छलांग Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार