• Subscribe Us

logo
27 अप्रैल 2024
27 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सैकड़ों आखें रोक नहीं पायी अपने आंसू

Posted on: Mon, 10, Oct 2016 2:07 PM (IST)
सैकड़ों आखें रोक नहीं पायी अपने आंसू

मेरठ: कर्ज में डूबे एक परिवार के पांच सदस्यों ने एक साथ सुसाइड कर लिया, जिनका आज अंतिम सस्ंकार किया गया। पूरे परिवार की एक साथ चिता जलते देख वहां के लोग अपने आंसू नही रोक पाये। सुसाइड करने से पहले घर के सदस्य विनीत अरोड़ा ने सुसाइड नोट लिखा था कि अंतिम संस्कार में सभी रिश्तेदार शामिल हों, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान महज कुछ ही लोग मौजूद थे। पुलिस ने 6 अक्टूबर को मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए थे। रविवार को पुलिस पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम हाउस से सूरजकुंड स्थित शमशान घाट कैंटर में ले आई। श्‍मशान घाट के बाहर ही कर्मकांड कराने वाले पंडि़त ने एक-एक कर पांचों अर्थियों का सजाया। उसके बाद जब अर्थी को कंधा देने की बारी आई तो व्यापारी परिवार अरोड़ा का कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया, बिना कंधा दिए ही अंदर श्‍मशान घाट पर ले जाया गया। उनके रिश्तेदार जितिन ने पांचों शवों को एक-एक कर मुखाग्नि दी। जब एक साथ शमशान में पांच चिताएं जलीं तो एक साथ सैकड़ों आखें डबडबा गयीं। वहीं लोग यह भी कह रहे थे कि सरकारों के विकास के दावों की इससे बड़ी सच्चाई क्या होगी। कर्ज में डूबे लोगों द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रदेश सरकार पर एक बदनुमा दाग है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: सड़क हादसे में श्रीवास्तव परिवार के दो लोगों की मौत DELHI - New Delhi: याचिका खारिज, नही होगा 100 प्रतिशत वीवीपैट की पर्चियों का मिलान दिल्ली में घर में घुसकर महिला का मर्डर, बेटी से था अफेयर