• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

मुसीबत में जनता के साथ खड़ा हूं-डा० आर०के० वर्मा

Posted on: Sat, 23, Apr 2016 7:04 PM (IST)
मुसीबत में जनता के साथ खड़ा हूं-डा० आर०के० वर्मा

प्रतापगढ़: (शिवेश शुक्ला) विधानसभा विश्वनाथगंज के तहसील लालगंज ग्रामसभा दुबहा में लगी आग से पूरी गृहस्थी जल कर खाक हो गयी थी। विधायक डा० आर० के वर्मा ने परिवारजनों से मिलकर आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि सभी प्राकृतिक आपदाओं पर अंकुश लगा पाना संभव नही है लेकिन प्रकृति की तरफ से आग निकल रही इस भीषण गर्मी में बचाव करने की विशेष जरूरत है। आग का स्तेमाल केवल प्रौढ़ लोग ही करें और कार्य समाप्त हो जाने पर उसे पूरी तरह से बुझा दें। जलती बीड़ी सिगरेट कही भी न फेंके। सावधानी बरतने से आगजनी की दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। विधायक ने किसानों से खेतों में डंठल न जलाने की भी अपील किया है।

इस मौके पर लेखपाल राम बिहारी, राम असरे (प्रधान), राम समुझ वर्मा, प्रधान पदमाकर पुर, उमाशंकर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार