• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटने पर बिफरे कांग्रेसी

Posted on: Fri, 08, Nov 2019 10:24 PM (IST)
गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटने पर बिफरे कांग्रेसी

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) जनपद रायबरेली जहां से देश की सबसे ताकतवर महिलाओ में शुमार सोनिया गांधी वर्तमान सांसद है, इसके पूर्व भी सोनिया गांधी समेत गांधी परिवार यहां की सीट पर काबिज रहा है। पूरे देश मे बीजेपी की जब जोरदार लहर चली, कांग्रेस अर्श से फर्श पर आ गयी तब भी फिर भी रायबरेली सीट को बीजेपी न हिला सकी।

लेकिन सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की सीट पर बीते लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कब्जा जमा लिया। आज केंद्र से गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा को हटाने का फरमान जारी होने के बाद रायबरेली में राजनीतिक हलचल तेज हो गयी। हालांकि इस फरमान के जारी होने से कुछ घण्टे पूर्व ही जनपद के कांग्रेसियों ने बीजेपी का खुल्लमखुल्ला विरोध कर कई मुद्दों पर सरकार को घेर लिया। कांग्रेसियों ने जनपद के कई जगहों पर नुक्कड़ सभा कर केंद्र और राज्य सरकार का विरोध करते हुए तानाशाह कहा और सभी मसलों पर सरकार को फेल करार दिया।

कांग्रेसियों ने शहर के सुपर मार्केट में भी नुक्कड़ सभा का आयोजन कर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आर्थिक मंदी, बेरोजगारी, और दिन पर दिन बढ़ती महंगाई से आमजनमानस हलकान है और सरकारें अपने मे मस्त है। कांग्रेस नेताओं ने कहा ऐसी सभाओं का आयोजन कर सरकार की पोल खोली जायेगी, और जनता के हित में जो भी उचित होगा किया जायेगा। इस दौरान सईदुल हसन, धीरज श्रीवास्तव, हिमांशु सिंह समेत तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार