• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

सैयद शहंशाह आब्दी को मिली जिम्मेदारी

Posted on: Mon, 24, Jun 2019 12:57 PM (IST)
सैयद शहंशाह आब्दी को मिली जिम्मेदारी

गाजीपुर व्यूरो (विकास राय) प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के युवजन जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव के द्वारा गाजीपुर जनपद के ताजपुर डेहमा निवासी सैयद शहंशाह आब्दी को वाराणसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि सैयद शहंशाह आब्दी युवजन सभा में प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूर्वांचल में अपना खासा असर दिखाया था।यही नहीं बलिया टीडी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सैय्यद शहंशाह आब्दी का प्रभाव समाज के सभी वर्गों में खासकर के युवा वर्ग में बना हुआ है, और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के दिशा निर्देश पर उन्हें ये नयी ज़िम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष ने सौपी है।उनकी नियुक्ति से गाज़ीपुर, बलिया, आज़मगढ़, मऊ बनारस जौनपुर सहित पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने हार्दिक बधाई दी है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट