• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Haryana

पूछताछ के दौरान फूट फूट कर रोईं हनीप्रीत

Posted on: Wed, 04, Oct 2017 9:21 AM (IST)
पूछताछ के दौरान फूट फूट कर रोईं हनीप्रीत

चंडीगढ़ः 5 घंटे लगातार पूछताछ, 5 दर्जन सवाल मगर जवाब में कुछ खास नहीं मिला। हनीप्रीत 7 बार पापा का नाम लेकर भावुक हुई। वह फूट-फूट कर रोई। पंचकूला के सैक्टर-23 के थाने में क्राइम अगेंस्ट वुमैन की आई.जी. ममता सिंह ने जहां हनीप्रीत से ताबड़तोड़ प्रश्न पूछे, वहीं ए.सी.पी. व एस.आई.टी. प्रमुख मुकेश मल्होत्रा ने पूरा प्रश्नों का पिटारा पहले दौर में ही खोल दिया। मगर हनीप्रीत अधिकतर सवालों पर चुप रही। वह पापा के नाम का राग अलापती रही। उसने दंगों के लिए दोषी होने के आरोपों का खंडन किया। हनीप्रीत ने कहा कि शरारती तत्वों को पुलिस ने जांच कर भेजा था। हनीप्रीत को पंचकूला पुलिस ने महिला लॉकअप में रखा है। सूत्रों के अनुसार आला अधिकारियों के आदेश पर हनीप्रीत से सामान्य आरोपी की तरह के मापदंड अपनाए गए।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन बसंत चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन 06 मई को Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. लखनऊ में बीटेक छात्र की लाश फंदे से लटकती मिली GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा