• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

ईसाई समाज ने किया वित्तमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश का स्वागत

Posted on: Tue, 09, Aug 2016 2:47 PM (IST)
ईसाई समाज ने किया वित्तमंत्री डा0 इन्दिरा हृदयेश का स्वागत

हल्द्वानी: (सूचना विभाग)- स्थानीय मैथोडिस्ट चर्च में आयोजित समारोह में ईसाई समाज द्वारा विकास कार्यो से प्रभावित होकर वित्तमंत्री डा0 श्रीमती इन्दिरा हृदयेश का स्वागत कर उन्हे सम्मानित किया गया। चर्च परिसर में आयोजित समारोह में उन्हे फूलमाल एव बुके भेंट कर उनके प्रति सम्पन्न किये जा रहे विकास कार्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुये वित्तमंत्री डा0 हृदयेश ने कहा कि आज के दौर में ईशु मसीह की शिक्षा एवं उनके आदर्श आज भी अनुकरणीय हैं भौतिकवादी दौर में जहां हम भौतिकता की दौर में आगे बढ रहे हैं ऐेसे मे मानसिक शान्ति के लिए प्रभु आराधना आवश्यक है। उन्होने चर्च परिसर मे जनमिलन केन्द्र बनाये जाने तथा सौन्दर्यीकरण कार्यो के लिए विधायक निधि से 05 लाख की धनराशि दिये जाने की घोषणा की।

इस अवसर पर फादर अमित लाल, फादर संजय राम, फादर ज्ञान मसीह, सदस्य ग्लैडविन मैसी, नोयल मैसी, विनित बाजपेयी, मनोज मैसी, श्रीमती ऐडना लाल के अलावा पार्षद राजेन्द्र सिह विष्ट, निर्मल सिह, नरेन्द्र दानू, अश्विनी सिह,अशोक सिह, एनबी सिह आदि मौजूद थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट