• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अयोध्या में बेखौफ बदमाशों ने लूट ली सिपाही की रायफल, बाइक

Posted on: Fri, 08, Apr 2022 3:59 PM (IST)
अयोध्या में बेखौफ बदमाशों ने लूट ली सिपाही की रायफल, बाइक

अयोध्याः गश्त के बाद घर लौट रहे सिपाही भास्कर से तीन बदमाशों ने रायफल लूट लिया और फरार हो गए। घटना शुक्रवार को सुबह पांच बजे के करीब हुई। बदमाशों को पकड़ने के लिये एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर बदमाशों की खोज में कॉम्बिंग कर रही हैं। बदमाश सिपाही की बाइक भी छीन ले गए हैं। पुलिस की सक्रियता के बाद अपराधी जंगल में रायफल छोड़कर भागे हैं।

हैदर गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त पर निकले सिपाही के साथ अज्ञात तीन बदमाशों ने रायफल लूट ली। लुटेरों ने रायफल को बिशुन बाबा जंगल में छोड़कर हुए फरार हो गए। सिपाही की सूचना पर हैदर गंज थाना पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस कॉम्बिंग में जुटी हुई है। काफी देर के बाद रायफल को जंगल से बरामद कर लिया है। तीनों बदमाशों की खोज में कई थानों की पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि हैदरगंज थाने का एक सिपाही गश्त कर रहा था। उसी बीच 22 से 25 वर्ष के तीन अज्ञात बदमाशों ने नीले रंग की बाइक लूट ली और मौके से फरार हो गए। रास्ते में बदमाशों ने काफी दूर जाकर जंगल में रायफल फेंक दी।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।