• Subscribe Us

logo
03 मई 2024
03 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

11 सितम्बर को प्रयागराज आयेंगे राष्ट्रपति

Posted on: Wed, 08, Sep 2021 11:05 AM (IST)
11 सितम्बर को प्रयागराज आयेंगे राष्ट्रपति

प्रयागराजः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया गया है कि राष्ट्रपति सुबह 10.30 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से पोलो ग्राउंड आएंगे। डीएम संजय खत्री के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद इलाहाबाद हाईकोर्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित तीन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

वे हाईकोर्ट में राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए मल्टीलेवल पार्किंग और एडवोकेट चैंबर, लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम की आधारशिला राष्ट्रपति रखेंगे. इसमें अधिवक्ताओं के लिए लगभग 2600 चैंबर बनेंगे, जिसके लिए राज्य ने 600 करोड़ की धनराशि भी रिलीज़ भी की है. यह दो साल में बनकर तैयार होगा. इस योजना के पूरा होने से अधिवक्ताओं की चैंबर और पार्किंग की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी।

इसके बाद राष्ट्रपति बार एसोसिएशन के लाइब्रेरी हॉल में अधिवक्ता एबी सरन के तैल चित्र का भी लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर कोविंद झलवा में बन रहे राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे. इसका निर्माण झलवा इलाके के देवघाट में किया जाएगा. इस मौके पर सीजेआई एनवी रमन्ना भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति की अगवानी के लिए यूपी की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।