• Subscribe Us

logo
04 मई 2024
04 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जेण्डर रेशियों बढ़ाने की पहलः घर घर पहुंचेंगी महिला बीएलओ

Posted on: Sun, 29, Nov 2020 7:37 AM (IST)
जेण्डर रेशियों बढ़ाने की पहलः घर घर पहुंचेंगी महिला बीएलओ

बस्तीः विधान सभा की मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में जेण्डर रेसियों बढाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने पुरूष बीएलओ के क्षेत्र में महिला कर्मी सम्बद्ध करने का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि महिला कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाता बनने से वंचित महिलाओं की सूची तैयार करेंगी।

इस सूची के आधार पर बीएलओ उनका फार्म 6 भरवायेंगे। उन्होने निर्देश दिया कि जिले में सभी इण्टर कालेज संचालित हो गये है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यहॉ पर अध्ययनरत तथा 01 जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्य के लिए प्रत्येक कालेज में एक अध्यापक को समन्वयक बनाया गया है। सभी एसडीएम इन समन्वयको की बैठक कर लें तथा सभी पात्र छात्र-छात्राओं को मतदाता बनवाये।

उन्होने संतोष व्यक्त किया है कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि 22 नवम्बर को काफी संख्या में मतदाता फार्म भरवाये गये है।

उन्होने कहा कि आगामी पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि 05 एवं 13 दिसम्बर को सभी बूथ पर बीएलओ उपस्थित रहकर लोगों का फार्म भरवायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने मतदाता सूची के संशोधन जैसे की फोटो, नाम, पता, मेल-फीमेल करेक्शन की भी समीक्षा किया। उन्होने कहा कि एक ही मतदाता का कई बूथ पर नाम नही होना चाहिए। इसका परीक्षण कर सही-सही मतदाता सूची तैयार करें। सीआरओ नीता यादव ने बताया कि इस अभियान में 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियो प्राप्त की जायेंगी। 05 जनवरी तक इनका निस्तारण किया जायेंगा। 14 जनवरी तक पूरक सूचियों की तैयारी एंव मुद्रण कराया जायेंगा। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाश 15 जनवरी को किया जायेंगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में फेरी वाले की गला रेतकर हत्या कल से गायब था, आज नदी में लाश मिली Lucknow: बागपत में किशोरी संग गैंगरेप, गांव के पास फेककर भाग गये आरोपी Ayodhya: अयोध्या पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ मिल्कीपुर में मासूम संग दुष्कर्म