• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बकाये में कटी 14 सरकारी दफ्तरों की बिजली

Posted on: Tue, 13, Oct 2020 10:35 AM (IST)
बकाये में कटी 14 सरकारी दफ्तरों की बिजली

गोरखपुरः बिजली निगम ने सरकारी विभागों से राजस्व वसूली करने को अभियान चलाकर बिजली बकाए में बीएसएनएल के चार मोबाइल टावरों, पीएनबी धर्मशाला शाखा, आरटीओ दफ्तर समेत 14 सरकारी विभागों के कनेक्शन काट दिए। ईपीएफ दफ्तर पहुंची बिजली निगम की टीम से अधिकारियों ने समय मांगा।

तत्काल कुछ रकम आरटीजीएस कर बाकी का भुगतान दो दिनों में करने की आस्वासन दिया। उसके बाद ईपीएफ की बिजली नहीं कटी। वहीं आरटीओ दफ्तर पर 7.53 लाख रुपये की बकाएदारी होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया। देरशाम तक किसी भी विभाग ने भुगतान जमा नहीं किया। ऐसे में किसी भी विभाग की बिजली नहीं जुड़ी। बिजली निगम की टीम ने सोमवार को निजी उपभोक्ताओं के साथ सरकारी विभागों के खिलाफ अभियान चलाया। इसमें बीएसएनएल एजीएम कार्यालय, बीएसएनएल चार मोबाइल टावरों पर करीब 10 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है।

एसडीओ ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि ईपीएफ विभाग पर 13 लाख रुपये का बिजली बकाया है। सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान विभागीय अधिकारियों ने बकाएदारी की रकम का कुछ आरटीजीएस करा दी। जबकि शेष रकम अगले दो दिनों में जमा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद टीम ने बिजली कनेक्शन नहीं काटा। ऐश्वर्य सिंह ने बताया कि देरशाम तक किसी भी सरकारी विभाग ने राजस्व जमा नहीं कराया। ऐसे में किसी भी विभाग का कटा कनेक्शन जोड़ा नहीं गया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी श्री कृष्णा कंसल्टेंसी का उद्घाटन, एक ही स्थान पर मिलेंगी सभी बीमा सेवायें- बसन्त चौधरी बाल विवाह की शिकायतों पर होगी त्वरित कार्यवाही बसपा नेता पूर्व प्रत्याशी अशोक कुमार मिश्र ने त्याग पत्र दिया बस्ती में शो पीस बने हैं ट्राफिक सिग्नल, जागरूकता के नाम पर लाखों डकार जाते हैं लोग