• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

डान्गुजोत कम्पनी ने खोला हेल्प डेस्क

Posted on: Sat, 13, Oct 2018 6:52 PM (IST)
डान्गुजोत कम्पनी ने खोला हेल्प डेस्क

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल, अमर) भारत नेपाल सीमा पर स्थित एस एस बी के डान्गुजोत कम्पनी के द्वारा भातगाँव बी ओ पी में एक हेल्प डेस्क खोला गया। विशेष जानकारी देते हुए डान्गुजोत कम्पनी प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर एक हेल्प डेस्क खोला गया है जिसमें किसी भी परेशानी की हालत में भारत और नेपाल के लोगों को सहायता दी जायेगी। इस मौके पर विद्यालय के बच्चे और एस एस बी के जवान उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।