• Subscribe Us

logo
16 जून 2024
16 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

स्लाटर हाउस के लिये आंदोलन करेंगे ओवैसी

Posted on: Tue, 21, Mar 2017 10:09 PM (IST)
स्लाटर हाउस के लिये आंदोलन करेंगे ओवैसी

इलाहाबाद: दो बूचड़खानों को सील किए जाने के बाद राजनीति शुरू हो गई है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के लोगों ने शहर में प्रदर्शन करते हुए योगी के फैसले कि निंदा की और 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि स्लॉटर हाउस नहीं खोले गए तो आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल सूबे में सबसे पहली कार्रवाई इलाहाबाद में होने के बाद यहां बीजेपी ने इसका स्वागत भी किया है।

रविवार की रात करेली के अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में पुलिस ने नगर निगम के साथ बूचड़खानों को सील कर दिया। जिससे नाराज एआईएमआईएम पार्टी के पदाधिकारियों ने बैठक व प्रदर्शन कर इस कार्रवाई की निंदा करते हुए आक्रोश जताया। नगर निगम को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि स्लॉटर हाउस नहीं खोले गए तो आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि शहर में अटाला और कीडगंज के रामबाग, नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में बूचड़खाने हैं। पिछले साल ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों पर रोक लगा दी थी। कागज पर ये बंद भी हो गए थे लेकिन हकीकत में हर रोज यहां सैकड़ों जानवर काटे जाते रहे हैं। एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष अफसर महमूद ने कहा कि स्लॉटर हाउस से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। ये लोग अब कहां जाएंगे? अगर 24 घंटे के भीतर सील नहीं हटाई गई तो आंदोलन किया जाएगा।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।