• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

बैंककर्मी का शव पेड़ से लटकता मिला, मचा कोहराम

Posted on: Sun, 03, Nov 2019 5:08 AM (IST)
बैंककर्मी का शव पेड़ से लटकता मिला, मचा कोहराम

रायबरेली ब्यूरोः (आकाश अग्निहोत्री) रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के इचौली ग्राम में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब लापता बैंककर्मी का शव पेड़ में बन्दे फंदे से झूलता मिला। लखनऊ के ओरियंटल बैंक में कार्यरत रहे मृतक प्रदीप बीते तीन दिन पूर्व अपने गांव इचौली आये थे। कल से प्रदीप का कोई अता-पता न था।

आज ग्रामीणों ने प्रदीप का शव एक आम के पेड़ से लटकता हुआ देखा, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी, तो प्रदीप के घर मे कोहराम मच गया, और वह मौके पर पहुचे। युवक के शव के लटके होने की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुची, और शव को पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिए भेजा गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों में तरह तरह चर्चाएं थी कि प्रदीप की हत्या की गई या आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस सक्रिय होकर मामले की छानबीन में जुट गई है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति काफी हद साफ होने की संभावना है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।