• Subscribe Us

logo
07 मई 2024
07 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

उपेक्षित किसान भाजपा को करेंगें सत्ता से दूर

Posted on: Sun, 17, Jan 2021 8:52 PM (IST)
उपेक्षित किसान भाजपा को करेंगें सत्ता से दूर

हर्रैया, बस्तीः नये कृषि कानून को लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने योगी व मोदी सरकार को आगाह करते हुए कहा है कि उपेक्षित किसान भाजपा को सत्ता से दूर करेंगे। विगत चार वर्षों से गन्ने का दाम नही बढ़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति सदैव किसान, नौजवान व कर्मचारी विरोधी रही है। आज समाज का हर वर्ग परेशान है जिसमें किसान सबसे अधिक उपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों को अच्छे दिन के नाम पर धोखा दिया है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता प्राप्त करने वाली केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने चार वर्षों में गन्ने का दाम महज दस रूपया बढाया है जबकि चार वर्षो में उत्पादन लागत व मंहगाई दोगुने से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी व सांसद आदर्शग्राम योजना की भांति नया किसान बिल व 6000 किसान सम्माननिधि महज धोखा है। जिस तरह आज तक एक भी सांसद आदर्शग्राम या स्मार्ट सिटी का विकास नहीं हो सका है। उसी तरह नये किसान बिल व किसान सम्मान निधि से किसानों का उत्थान नहीं होगा। निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में किसान भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेगा और इसकी शुरूआत उत्तर प्रदेश से शुरू करेगा।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में नहाने गये किशोर की डूबने से मौत न्योता बांटने जा रहे बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत रूधौली विधानसभा से रामप्रसाद चौधरी को मिलेगी ऐतिहासिक बढ़त- बसंत चौधरी