• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttaranchal

एबीवीपी काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंका

Posted on: Tue, 23, Nov 2021 6:25 PM (IST)
एबीवीपी काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने कुलपति का पुतला फूंका

उत्तराखण्ड ब्यूरो (कुंदन शर्मा) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के गेट पर आज संध्याकालीन क्लासेस एवं 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने को लेकर कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका। महाविद्यालय परिसर में बीए बीएससी बीकॉम में प्रवेश प्रक्रिया चल रही थी जिसमें सीटें फुल होने के कारण प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय प्रशासन ने बंद कर दी।

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर ने पूर्व में महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर सिंह रावत को सीटें बढ़ाने एवं इवनिंग क्लासेस के लिए ज्ञापन प्रेषित किया था जिसको लेकर अभी तक यूनिवर्सिटी की ओर से महाविद्यालय में कोई निर्देश नहीं दिए गए। समस्त छात्र-छात्राएं दूरस्थ क्षेत्रों से महाविद्यालय में प्रवेश लेने आते हैं। उन्हें सीटें फुल होने के कारण निराश कर कर लौटा दिया जाता है।

इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशीपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने आज प्रवेश से वंचित छात्र छात्राओं के साथ मिलकर कुलपति का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। 3 दिन के अंदर सीट नहीं बढ़ती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के बाधय रहेगा रहेगा। इस दौरान विरोध प्रदर्शन में उपस्थित करन भारद्वाज, सजल मेहरोत्रा, अंशु पाल, नवनीत चैहान, ऋषि राज सिंह, मनोज जीना, वंश रस्तोगी, दिव्यांशु शर्मा, सुधांशु शर्मा, सचिन रावत, भूपेंद्र सिंह तमाम सैकड़ों छात्र-छात्राएं साथ रहे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार