• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

आईपीएल मैच में सट्टेबाजी, 9 गिरफ्तार

Posted on: Wed, 10, Apr 2019 5:16 PM (IST)
आईपीएल मैच में सट्टेबाजी, 9 गिरफ्तार

प्रयागराज (सूर्य प्रकाश त्रिपाठी) प्रयागराज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रात को हुये आईपीएल मैच में सट्टेबाजी के पैसे का लेंनदेन मिश्रा जी के प्लाट मीरापुर में हो रहा है। तभी सर्विसलान्स प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव व स्वाट प्रभारी वृंदावन राय व उपनिरीक्षक विजय विक्रम सिंह ने अतरसुइया प्रभारी निरीक्षक जयचन्द कुमार शर्मा व उनकी टीम को अवगत कराया व उनको लेकर उस स्थान पर पहुँचें और दबिश देकर अभियुक्तों को 3,86,200 रुपये नकद व एक लैपटॉप, बीस मोबाईल फोन व एक पावर बैंक के साथ अंकित जयसवाल पुत्र अमित जैसवाल, नितिन साहू पुत्र बसन्त लाल साहू, मोनू शाहू मूल नारायण साहू, विवेक साहू पुत्र स्व० बसंत लाल साहू, नवनीत राय पुत्र स्व०परमात्मा शरण राय, सिंटू केशरवानी पुत्र लालजी केशरवानी, सचिन अग्रहरी पुत्र अशोक कुमार, कौशल सोनी पुत्र राजबहादुर सोनी, अयुर गुप्ता पुत्र स्व० सुरेश चंद्र गुप्त को गिरफ्तार किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना प्रेक्षक से मिलने का समय जानें मतगणना की तैयारी पूरी, गेट न. 2 से प्रवेश करेंगे काउंटिंग एजेंट Sant Kabir Nagar: मासूम संग हैवानियत के आरोपी ने लगाई फांसी Lucknow: लखीमपुर खीरी में नदी में नहाते समय दो किशोरों की डूबकर मौत Deoria: बाल गृह से चहारदीवारी फांद कर 3 किशोर फरार