• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Bihar

पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार की निर्मम हत्या

Posted on: Wed, 22, Mar 2017 9:23 AM (IST)
पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार की निर्मम हत्या

दरभंगा: बदमाशों ने मंगलवार शाम पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। हमले में नीरज सिंह के अलावा उनके दोस्त अशोक यादव, बॉडी गार्ड और ड्राइवर की भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हमले के वक्त डिप्टी मेयर घर लौट रहे थे।

घर के कुछ दूर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एके 47 से उन पर फायरिंग की। सीआईएसएफ की टुकड़ी शहर में तैनात की गई है। नीरज ने कांग्रेस के टिकट पर असेंबली इलेक्शन लड़ा था।

एडीजी आरके मलिक ने बताया कि, घटना सरायढ़ेला थाना इलाके में करीब 7 बजे हुई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने एके 47 से गोलियां चलाईं। मौके से करीब 50 खोखे मिले हैं। हमलावरों की तलाश में घेराबंदी की गई है। नीरज सिंह ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठे थे। जबकि बॉडी गार्ड मुन्ना और अशोक यादव पिछली सीट पर थे। मेयर का घर (रघुकुल) धनबाद में है। हमले के बाद नीरज के सपोर्टर्स ने उन्हें सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई, उन्हें 17 गोलियां लगी थीं। बाकी तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।