• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

राठौर किरीट कुमार चंदौली के नये कप्तान

Posted on: Wed, 18, May 2016 5:34 PM (IST)
राठौर किरीट कुमार चंदौली के नये कप्तान

चंदौली: नवागत पुलिस अधीक्षक-चन्दौली राठौर किरीट कुमार ने जनपद के कानून व्यवस्था की कमान संभाल लिया है। उन्होने मुख्यालय स्थित समस्त कार्यालयों सेलों का गहन निरीक्षण किया। साफ-सफाई के साथ ही समयावधि के अन्दर पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का आदेश दिया। कहा जो निष्ठावान है उनके साथ हर कदम पर सहयोगी रवैया अपनाया जायेगा लेकिन काम से जी चुराने वाले, विभाग की नाक नीची करने वाले किसी कीमत पर बख्शे नही जायेंगे। किरीट 2010 बैच के आईपीएस हैं। किरीट कुमार इसके पूर्व पुलिस अधीक्षक (रेलवे)-झाँसी के पद पर थे तैनात। क्रिकेट खेलना व किताबें पड़ना है शौक। इससे पूर्व यहां पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा की तैनाती थी जो अपन कार्यशौली की वजह से प्रदेश भर में अपनी अलग पहचान रखते हैं।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।