• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

अम्बेडकर जयंती पर निकली प्रभातफेरी

Posted on: Sun, 14, Apr 2024 10:36 PM (IST)
अम्बेडकर जयंती पर निकली प्रभातफेरी

लालगंज, बस्ती। बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर कुदरहा क्षेत्र के लोगो ने बडे धूम-धाम से बाजे गाजे के साथ प्रभात फेरी निकाली। इसमें क्षेत्र जवार के काफी लोग शामिल हुये। सैकड़ों लोगों ने बाबा साहब के विचारों पर चलने की शपथ ली। विकास क्षेत्र बनकटी के चित्राखोर में अम्बेडकर जयंती हर्षोउल्लास के साथ बनाया गया।

इस कार्यक्रम की अगुवाई चित्राखोर के प्रधान प्रतिधिनि संजीव चौहान ने किया, उन्होने बाबा साहब के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। कार्यक्रम के दौरान चित्राखोर निवासी विपिन चौहान, कन्हैया चौहान, नीरज चौहान, राम चरण चौहान, प्रदीप गौतम, राम निहाल, तुलसीराम एवं गांव की ढेर सारी महिलाऐ भी मौजूद रही। विकास खण्ड कुदरहा के ग्राम पंचायत लालगंज बौद्ध विहार से प्रभात फेरी पूरे गाजे-बाजे के साथ समय करीब सुबह नौ बजे निकली, और बानपुर, दइेसांड, बनकटी, महोदवा होते हुये पुनः में लालगंज पहुचकर समाप्त हुई। कार्यक्रम परमात्मा चौधरी, भालचन्द यादव कन्तराम, शिव चरन, छोटेलाल, धीरेन्द्र गौतम, गोपाल उर्फ झीनक,आदि लोग मौजूद रहें।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।