• Subscribe Us

logo
10 मई 2024
10 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

BSA ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण, खामियों पर जवाब तलब

Posted on: Sun, 24, Mar 2024 10:11 AM (IST)
BSA ने किया परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण, खामियों पर जवाब तलब

बस्ती, 23 मार्च। बीएसए अनूप कुमार ने जिले के पांच ब्लॉकों के 21 परिषदीय स्कूलों व एक बीआरसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एमडीएम, शैक्षिक गुणवत्ता, निर्माण कार्य समेत सभी बिन्दुओं की जांच की। खामियां मिलने पर स्पष्टीकरण तलब करते हुए 36 हेडमास्टर, सहायक अध्यापक आदि का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।

बीएसए ने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्य मानक के अनुसार व समयबद्ध ढंग से पूरा नहीं किया गया तो विभागीय कार्रवाई के साथ वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बीएसए कार्यालय के अनुसार विक्रमजोत ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदोई में चूल्हे पर एमडीएम पकाया जा रहा था। एमडीएम के अलावा अन्य खामियां भी मिलीं। प्रधानाध्यापक समेत चार अध्यापकों का वेतन बाधित करते स्पष्टीकरण मांगा गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय केशवपुर में शैक्षिक गुणवत्ता समेत अन्य कमियां मिलने पर प्रधानाध्यापक समेत तीन अध्यापकों का वेतन रोका गया है। प्राथमिक विद्यालय रानीपुर कठवनिया, प्रावि खतमसराय, सदर ब्लॉक के प्राइमरी बैजनाथजोत, प्रावि सुकरौली, कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अमरौना, राम पार्षद शास्त्री पूर्व मा.वि. अमरौना मेहनौना, कम्पोजिट उच्च प्राइमरी मसुरिहा का निरीक्षण किया और उचित कार्रवाई की। बीएसए ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय माधवपुर में निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य में मानक के विपरित सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा था।

विद्यालय परिसर में रखे ईंट की गुणवत्ता भी ठीक नहीं मिली। मांगने पर निर्माण कार्य से संबंधित बिल-बाउचर आदि प्रस्तुत नहीं किया जा सका। पता चला कि प्रधान स्तर से ऑपरेशन कायाकल्प के तहत यहां कोई भी काम नहीं कराया गया है। प्रावि मेहनौना को भी जांचा। उच्च प्राइमरी लालगंज चौबह, प्राइमरी बारीघाट, रुधौली ब्लॉक के उच्च प्राइमरी रुधौली में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण के लिए बजट जारी हुआ है। जांच में पता चला कि मोरंग के स्थान पर सफेद बालू का प्रयोग किया जा रहा है। इसी ब्लॉक के प्राइमरी बखरिया, सदर के प्राइमरी महमूदपुर, प्राइमरी सोनूपार और बीआरसी का निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में मिली खामियों के आधार पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: महाराणा प्रताप को किया याद, राजपूतों की एकजुटता पर दिया जोर पाक्सो एक्ट न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश जिन्दा को मुर्दा दर्शाने वाले को क्लीनचिट अक्षय तृतीया के दिन एमएलसी सुभाष यदुवंशी ने अतुल आटो प्रतिष्ठान का उद्घाटन सांसद बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण के आरोप तय जमीनी विवाद में दबंगों ने मारा पीटाः एसपी से लगाया न्याय की गुहार Lucknow: संतकबीर नगर बीएसए आफिस का बाबू रिश्वत लेते धराया Deoria: जीवनसाथी से विवाद, जीवनलीला खत्म, बेटी का भी कत्ल DELHI - New Delhi: केजरीवाल को अंतरिम जमानत, 02 जून को करना होगा सरेंडर GUJRAT - Bharuch: तीन किशोरो ने मिलकर किशोरी के साथ किया बलात्कार UTTARANCHAL - Udhamsingh Nagar: केदारनाथ धाम के खुले कपाट, दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब