• Subscribe Us

logo
08 मई 2024
08 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Delhi

अब तक 4,54,049 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

Posted on: Wed, 20, Jan 2021 10:03 AM (IST)
अब तक 4,54,049 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के अब तक 1 करोड़ 5 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 हजार 823 नए मरीज मिले. जबकि 162 की मौत हो गयी। इस दौरान 16 हजार 988 लोग रिकवर होकर घर लौट गये। अब तक इस वायरस से 1.51 लाख लोगों की जान जा चुकी है।

अच्छी बात ये है कि कोरोना से अब तक 96.64 प्रतिशत यानी 1 करोड़ 2 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. दुनिया के टॉप-20 संक्रमित देशों से तुलना करें तो भारत में सबसे तेजी से कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम हुई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में अब तक 4,54,049 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भूषण ने कहा कि अब तक भारत में जितने लोगों को टीका लगाया गया है, उनमें केवल 0.18 प्रतिशत लोगों में साइड इफेक्ट देखने को मिला है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।