• Subscribe Us

logo
01 मई 2024
01 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Gujrat

बैंक मैनेजर सहित पांच पाजिटिव मरीजों की हुई मौत, 1004 संक्रमित

Posted on: Tue, 04, Aug 2020 11:41 PM (IST)
बैंक मैनेजर सहित पांच पाजिटिव मरीजों की हुई मौत, 1004 संक्रमित

गुजरात, ब्यूरोः (बीके पाण्डेय) भरुच जिले में मंगलवार को कोरोना के कुल चौदह नए पाजिटिव केस सामने आये। जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढक़र 1004 पर पहुँच गई। बैंक मैनेजर सहित पांच लोगो की कोरोना से इलाज के दौरान मौत हो गई। भरुच शहर व जिले में कोरोना महामारी ने लोगो को अपने शिकंजे में ले लिया है जिस कारण लोगो में दहशत मची है।

पिछले तीन दिनों से कोरोना के केस में कमी आने से लोगो ने आंशिक राहत महसूस की है। कोरोना संक्रमण के आंकड़े में कमी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर कोरोना ग्रस्त होकर इलाज करा रहे मरीजों के ठीक होने का अनुपात भी बढ़ रहा है। इस समय जिले में उनचास लोगो को होम आईसोलेशन में रखा गया है जबकि अन्य 169 मरीजों को कोविड 19 अस्पताल व कोविड सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने कान्हा गौशाला में सेवा कर दान किया सामग्री पहले सात फेरों की गारण्टी पूरी करें नरेन्द्र मोदी- डा. शीला शर्मा बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने सादगी के साथ किया नामांकन रोटरी विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्था : सुनील बंसल भाजपा के हरीश द्विवेदी ने किया नामाकंन, लम्बा जुलूस निकालकर दिखाई ताकत