• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

दरोगा ने सेना के जवान को मारा थप्पड़

Posted on: Thu, 17, Oct 2019 10:11 PM (IST)
दरोगा ने सेना के जवान को मारा थप्पड़

मऊ, ब्यूरोः (सईदुज्ज़फर) यूपी की खराब कानून व्यवस्था के चलते योगी सरकार के मैनेजमेण्ट पर सवाल उठ रहे हैं। आपराधिक वारदातों की तो जैसे बाढ़ सी आ गयी हो। सरकार बनने से पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था गुण्डे या तो जेल में होंगे प्रदेश छोड़ देंगे। गुण्डों बदमाशों ने प्रदेश तो नही छोड़ा, आपराधिक वारदातों के आंकड़ों को देखने से ऐसा लगता है जो गुण्डे बदमाश जेल में थे वे भी बाहर आ गये हैं।

योगी सरकार की सबसे ज्यादा किरकिरी पुलिस महकमा करवा करा रहा है। मऊ जिले के सारहू पुलिस चौकी के एक दरोगा ने वर्दी का रौब झाड़ते हुये सेना के जवान को थाने में ही थप्पड़ मार दिया। फिर क्या था सेना मे तो दुश्मन से बदला लेना सिखाया ही जाता है। सेना के जवान ने भी ताबड़तोड़ थप्पड़ों से दरोगा जी का अकल ठिकाने कर दिया। लोगों ने बीच बचाव कर दरोगा को हटाया। खुद को पिटता देख दरोगा खुद ही पीछे हटने लगा। ये सारी वारदात मोबाइल फोन के कैमरे में कैद हो गई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। दारोगा का नाम दल प्रताप सिंह बताया जा रहा है, सेना का जवान पुलिस द्वारा एक गाड़ी को सीज किए जाने की जानकारी लेने पहुंचे था। लेकिन चौकी प्रभारी दल प्रताप सिंह अभद्रता करते हुए उस पर वर्दी का रौब झाड़ने लगे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: मतगणना स्थल के निकट निष्पक्ष जनादेश के लिये मौजूद रहेंगे भाकियू पदाधिकारी हरीश द्विवदी की जीत के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने किया यज्ञ Lucknow: सीतापुर में एटीएम से 22 लाख की लूट कानपुर में नाबालिग संग दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार