• Subscribe Us

logo
01 जून 2024
01 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Rajasthan

नोबल इन्टरनेशनल एकेडमी के नये भवन का शुभारम्भ

Posted on: Mon, 17, Jun 2019 7:39 PM (IST)
नोबल इन्टरनेशनल एकेडमी के नये भवन का शुभारम्भ

गोलूवाला, राजस्थान (बलविन्द्र खरोलिया) ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा के साथ साथ खेलों के क्षेत्र में अपना योगदान देने की मंशा के तहत नोबल इन्टरनेशनल एकेडमी का शुभारम्भ आज नये भवन में बडे़ ही धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीलीबंगा पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़ ने की।

मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायधीश विष्णुदत शर्मा ने आंगतुकों को सम्बोधित करते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्र में उच्च स्तर की शिक्षा व खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई सुविधाएं काबिले तारीफ है। इससे बच्चों का सर्वागींण विकास होगा। अतिरिक्त जिला न्यायधीश महावीर स्वामी ने कहा कि इस संस्था का संचालन शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेंवायें दे चुके पूर्व संयुक्त निदेशक माध्यमिक मोहनलाल स्वामी के द्वारा किया जा रहा है जिनके अनुभव का लाभ भी बच्चों को मिलेगा जोकि अपने आप में बहुत बड़ी बात हैं। वहीं किताबी शिक्षा के साथ व्यवहारिक ज्ञान होना ही शिक्षा की सही परिभाषा है।

वहीं खेलों के लिए विद्यालय में घुड़सवारी,तीरंदाजी सहित अन्य खेलों के लिए बढ़ीया खेल मैदान भी बनाये गये है। वहीं विद्यालय में सभी सुविधाओं से परिपूर्ण छात्रावास की सुविधा भी उपलब्ध है। इस कार्यक्रम में एडीओ रणवीर शर्मा,बीईईओ पूर्णराम देव,एबीईईओ लालचंद गुड़ेसर, राजकीय बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा मुंजाल,फैक्ट्री एसोशियेसन अध्यक्ष कृपाल सिंह जाखड़,व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष इन्द्राज कड़वा,सुखदेव सिंह जाखड़,बृजलाल सिहाग सहीत अन्य गणमान्य,मण्डी व ग्रामवासी उपस्थिति रहे। संस्था निदेशक मोहनलाल स्वामी ने आंगतुकों को धन्यवाद देते उनका आभार व्यक्त किया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती में पकड़ी गई नेपाली टूथपेस्ट की तस्करी युवक ने महिला के गले पर धारदार हथियार से किया हमला Lucknow: गाय को आटे की लोई खिलाने गया था, सांड ने पटक कर मार डाला यूपी की 13 सीटों पर 1 बजे तक 39 प्रतिशत मतदान DELHI - New Delhi: एअर होस्टेस की करतूत, प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी सोना, पकडी गई, दुनिया में हो रही फजीहत GUJRAT - Bharuch: राज्यसभा सांसद ने कबूला, फायर एनओसी के लिये दिया था 70 हजार घूस