• Subscribe Us

logo
05 मई 2024
05 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

नम आँखों ने दी अशफाक उल्लाह खां को श्रद्धांजलि

Posted on: Thu, 20, Dec 2018 10:16 PM (IST)
नम आँखों ने दी अशफाक उल्लाह खां को श्रद्धांजलि

अयोध्या, शहर संवाददाता (प्रभाकर चौरसिया) अयोध्या मंडल कारागार में 19 दिसंबर को शहीद अशफाक उल्ला खान के शहीद दिवस के अवसर पर और काकोरी कांड के शहीदों की याद में शहीद शोध संस्थान द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत डीएम अनिल पाठक ने की।

मंडल कारागार अधीक्षक बृजेश कुमार ने शहीद अशफाक उल्ला खान को श्रद्धांजलि अर्पित करके कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व राज्यपाल ने कहा जो कुछ कर नहीं पाते वह धर्म पर बयान देते हैं। धर्म को आधार बनाकर बांटने की कोशिश करते हैं, जो गरीबों को अधिकार नहीं दे पाते, बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे पाते और असफल होते हैं वह अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए धर्म की राजनीति करते हैं और जनता को गुमराह करते हैं। ऐसे लोगों की सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। राम मंदिर निर्माण के सवाल पर अजीज कुरैशी ने कहा मंदिर बनवाने वालों से पूछो कि वह मंदिर के लिए क्या कर रहे हैं। अगर उनको मंदिर बनवाना होता तो अब तक मंदिर बन चुका होता।

किसी भी मुसलमान ने कभी भी मंदिर बनवाने का विरोध नहीं किया। आज की राजनीति में मंदिर के नाम पर सिर्फ व्यापार हो रहा है और जनता को गुमराह किया जा रहा है। क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए दोनों पक्षों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। इस कार्यक्रम के अंत में तीन महान विभूतियों को माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया गया। हिंदी के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सुधीर विद्यार्थी समाज सेवा के क्षेत्र में योगेश प्रवीन तो इतिहास के क्षेत्र में सैयद नसीर अहमद को यह सम्मान प्रदान किया गया।

शांति सिंह स्मृति गरीब छात्रवृत्ति गीता देवी स्मृति निबंध प्रतियोगिता वह डॉक्टर शैलेश पांडे इस नृत्य मेधावी छात्र प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं को पांच-पांच का नगद पुरस्कार दिया गया आज ही के दिन 19 दिसंबर 1927 को मंडल कारागार फैजाबाद में अशफाक उल्ला खां को फांसी दी गई थी इसी दिवस की याद में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम में शहीद शोध संस्थान के सदस्यों व पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं गुरुद्वारों मदरसों एवं गुरुकुल के बच्चों ने भी हिस्सा लिया।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: माउंट हीरा इंटरनेशनल एकेडमी में हुआ कॉमन सेंस लैब का उद्घाटन डायट में रक्तदान शिविर का आयोजनः 22 ने किया रक्तदान सिलाई कटाई और रेडीमेड गारमेंट प्राप्त 56 महिला प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाणपत्र मतदान केन्द्रों पर सुविधायें उपलब्ध कराने का निर्देश मताधिकार छीनना चाहती है भाजपा- महेन्द्र श्रीवास्तव प्रमोद ओझा, कुसुम चौधरी वोकेशनल पुरस्कार से सम्मानित महाराणा प्रताप की प्रतिमा खण्डित किये जाने के विरोध में विश्व हिन्दू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन Lucknow: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का कहना है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह जाति जनगणना कराएंगे. यहां राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह सिर्फ जाति जनगणना नहीं होगी, यह आर्थिक सर्वे होगा. मतलब हिंदुस्तान में किसके हाथ में कितना पैसा है, हर संस्था का सर्वे होगा. इससे पता लग सकेगा कि किस वर्ग के लोगों की क्या स्थिति है. GUJRAT - Bharuch: भगवंत मान ने भरूच में चैतर वसावा के लिए किया प्रचार, कहा