• Subscribe Us

logo
29 अप्रैल 2024
29 अप्रैल 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

जनता को गुमराह कर रही हैं सरकारें-संजय सिंह

Posted on: Thu, 20, Dec 2018 10:29 PM (IST)
जनता को गुमराह कर रही हैं सरकारें-संजय सिंह

अयोध्या सदर संवाददाता (प्रभाकर चौरासिया) अयोध्या जनपद के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि देश की सरकार ने जिस तरह से राफेल विमान की खरीद के मामले ने झूठ बोला उससे ना सिर्फ उन्होंने कोर्ट को बल्कि आम जनता को भी गुमराह करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पैरा 25 में साफ लिखा है कि राफेल की कीमतों की जानकारी सीएजी के साथ साझा की गई और सीएजी की उस रिपोर्ट की संसद की पब्लिक अकाउंट कमेटी ने जांच की। फिर भी सरकार ने इस पर झूठ बोला। उन्होंने कहा कि भारत में 108 राफेल विमान एचएल द्वारा बनने थे जिससे भारत आत्मनिर्भर हो जाता। पर ऐसा होने नहीं दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया की धर्म और जाति के नाम पर लड़ा कर भाजपा का फायदा तो हो सकता है पर प्रदेश की जनता का नहीं। एक के बदले 10 सर लाने वाली बात जिस की सीडी के बारे में कहा जाता था कि वह सीडी झूठी है अब यह बात जांच द्वारा साबित हो गई है कि वह सीडी सही है। इसलिए उस पर भी न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए।

अयोध्या में जिस तरह से 173 मंदिरों को तोड़े जाने का नोटिस दिया गया है आम आदमी पार्टी इसका विरोध करेगी और अगर शासन और प्रशासन ऐसा करने की चेष्टा भी करता है तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर हर स्तर पर इसका विरोध करेगी। इनकी नादर शाही और बाबर शाही नहीं चलने देगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की बात करती है और वही बनारस में विकास के नाम पर सैकड़ों से ज्यादा की संख्या में मंदिर को ध्वस्त करवा दिया गया। मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश बिहार के लोगों को ले कर दिए हुए बयान के बारे में भी उन्होंने कड़ा विरोध दर्ज कराया। कहा कि भाजपा और शिवसेना महाराष्ट्र से और गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार वालों को मार कर भगाती है उसी तर्ज पर सरकार बने हुए मात्र 2 दिन भी नहीं बीते की मध्य प्रदेश के भी मुख्यमंत्री ने यूपी बिहार वालों को इसी नजर से देखना शुरू कर दिया है यह।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिलवनियां में आयोजित हुआ आरोग्य मेले का आयोजन Lucknow: लखनऊ के चिनहट में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म लखनऊ में सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान गिरा, तीन घायल