• Subscribe Us

logo
03 जून 2024
03 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

ऑटो पलटी, महिला की मौत

Posted on: Thu, 13, Sep 2018 8:57 AM (IST)
ऑटो पलटी, महिला की मौत

प्रत्यूष यादव (उत्तर दिनाजपुर) आटो पलटने से एक महिला सिविक वॉलंटियर्स की मौत हो गई है। घटना उत्तर दिनाजपुर जिले की चोपड़ा थाना इलाके की मझियारी गांव की है। मृतका का नाम रोसन आरा खातून उम्र 28 वर्ष है। घटना की खबर चोपड़ा पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है एवं शब को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक जब वह सिविक वोलेंटियर्स काम पर आटो से जा रही थी तभी आटो पलट गया। ूहिला उसके नीचे दब गयी जिससे यह हादसा हुआ। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही महिला को दलुया अस्पताल में भर्ती कराया जहां उस महिला सिविक की मौत हो गयी। घायल ओटो चालक का इलाज इस्लामपुर अस्पताल में चल रहा है।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।