• Subscribe Us

logo
20 मई 2024
20 मई 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
West bengal

एसएसबी में राष्ट्र भाषा का प्रयोग सराहनीयः आईजी

Posted on: Thu, 13, Sep 2018 8:38 AM (IST)
एसएसबी में राष्ट्र भाषा का प्रयोग सराहनीयः आईजी

सिलीगुड़ी (पवन शुक्ल) हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है, और राष्ट्र के सम्मान में हमें इसका प्रयोग अधिकता से करना चाहिए। उक्त बातें बुधवार को शसस्त्र सीमा बल फ्रंटियर मुख्यालय रानीडांगा में आयोजित हिंदी पखवाड़े को संबोधित करते महानिरीक्षक, उत्तर बंगाल सीमान्त मुख्यालय के श्रीकुमार बंदोपाध्याय ने कही।

एसएसबी मुख्यालय और यूनिट में हिंदी के प्रयोग की चर्चा करते हुए आईजी ने कहा कि गत वर्षो में सीमान्त सिलीगुड़ी एवं इसके अधीन कार्यरत कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग में सराहनीय वृद्धि हुई है। प्रत्येक कर्मचारी को चाहिए की जितना हो सके हिन्दी में कार्य करने की कोशिश करे। अगर ज्यादा नहीं तो समूह ग के अंतर्गत जितना प्रतिशत निर्धारित किया गया है, उतना काम तो हिन्दी में जरूर करें। मालूम हो कि 1 सितम्बर से शुरू पखवाड़ा 15 सितम्बर, 2018 तक मनाया जायेगा।

पखवाड़ा के दौरान सीमान्त मुख्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में हिन्दी तथा अहिंदी भाषी कर्मचारी भाग ले रहे हें तथा प्रतियोगिता में प्रथम, दितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी द्वारा पुरस्कार वितरण किये जाएंगे। इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक श्री थॉमस चाको, सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।




ब्रेकिंग न्यूज
UTTAR PRADESH - Basti: बस्ती पहुंचे अखिलेश यादव, कहा भाजपा की हर बात झूठी शत प्रतिशत मतदान के लिये सेल्फी प्वाइन्ट लगाकर दिया संदेश Lucknow: आगरा में नाबालिग संग दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप घोर कलियुगः सगी बहन के साथ दो भाइयों ने किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा BIHAR - Darbhanga: मुजफ्फरपुर में एक 19 साल की युवती संग सामूहिक दुष्कर्म