• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Maharashtra

नये किरदार में नजर आयेंगी विद्या बालन

Posted on: Thu, 11, Aug 2016 3:30 PM (IST)
नये किरदार में नजर आयेंगी विद्या बालन

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस विद्या बालन इस समय बेगम जान नाम की महिला केंद्रित फिल्म कर रही हैं। इसकी कहानी एक वैश्यालय के इर्द- गिर्द घूमती है, जिसकी वैश्याएं भारत-पाकिस्तान विभाजन का शिकार बनती हैं। फिल्म में विद्या के अलावा गौहर खान, ईला अरुण और मिष्ठी भी नजर आएंगी।

फिल्म में विद्या, रानी लक्ष्मीबाई, रजिया सुल्तान और मीराबाई तीनों के किरदार में दिखेंगी। डिजाइनर रिकी रॉय ने विद्या के लिए तीनों के काॅस्ट्यूम पर कई सप्ताह तक रिसर्च किया है। बेगम जान बंगाली फिल्म राजकाहिनी की रीमेक है। इसका निर्देशन सृजित मुखर्जी ने किया है।

ेवनतबम चनदरंइ ामेतप




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।