• Subscribe Us

logo
02 जून 2024
02 जून 2024

विज्ञापन
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।
Uttar pradesh

खुले में शौच ये मिली मुक्ति, गौरव यात्रा में उमड़े ग्रामीण

Posted on: Wed, 04, May 2016 1:50 PM (IST)
खुले में शौच ये मिली मुक्ति, गौरव यात्रा में उमड़े ग्रामीण

प्रतापगढ: (शिवेश शुक्ला) सदियो वा पीढ़ियों की मानसिकता से ऊपर उठकर जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के नेतृत्व में जनपद के दो बड़े गाँवों ने ओडीएफ यानी खुले में शौंच से पूरी तरह मुक्ति पा ली। जनपद के दो अलग-अलग छोर पर स्थित संदवाचंद्रिका ब्लाक के कमालुद्दीन्पुर और पट्टी ब्लाक के पूरे भीखा को आज यह गौरव हासिल हुआ और पावन प्रतापगढ़ के दोनों गाँव नायक बने।

इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह अपने पूरे अमले के साथ दोनों गाँवों में पहुँच कर निकाली गौरव यात्रा। जनपद चल रहे इस अभियान को अब मिलेगी और भी गति कई गाँव इस कड़ी में आने की होड़ में वहां के निवासी ,प्रधान शासकीय कर्मचारी भी जी जान से लगे है। आज की गौरव यात्रा में लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था । वास्तव में शुरू में भोर में चार बजे उठकर लोगो को मोटिवेट करने जब जिलाधिकारी महोदय स्वयं गाँव में जाने लगे तो लगा तो की यह जनांदोलन के रूप में परिवर्तित हो सकेगा पर यह बहुत ही बड़ी चुनौती दिखती थी पर आज की इस गौरव यात्रा ने इस हौसले को बुलंदियों तक पहुंचा दिया।




ब्रेकिंग न्यूज
मीडिया दस्तक में आप का स्वागत है।